बिना हेलमेट पहने बाइकर्स को डीटीओ ने थमाया गुलाब का फूल

WhatsApp Channel Join Now
बिना हेलमेट पहने बाइकर्स को डीटीओ ने थमाया गुलाब का फूल


बिना हेलमेट पहने बाइकर्स को डीटीओ ने थमाया गुलाब का फूल


रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान लोगों के जीवन रक्षा के उद्देश्य से चल रहा है। इसे लेकर जिला के प्रभारी डीटीओ अनुराग कुमार तिवारी गुरुवार को खुद सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने नागरिकों के बीच ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूक होने की अपील की। वे उन सभी बाइकर्स को रोक रहे थे, जिसके चालक हेलमेट नहीं पहन कर चल रहे थे। इसके अलावा बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने वालों को भी रोक कर उन्होंने गुलाब का फूल दिया। गुलाब का फूल उन्हें इस बात की याद दिलाता रहेगा की अगली बार जब भी वे अपनी गाड़ी पर बैठे तो हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना ना भूलें।

मौके पर प्रभारी डीटीओ अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि जिले में अलग-अलग स्थान पर अगले एक महीने तक जागरूकता अभियान चलेगा। इस दौरान लोगों को बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने की अपील की जाएगी। ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में उनकी जान बच सके। हाई-वे पर किसी भी सूरत में फोर व्हीलर चलाने वाले लोग सीट बेल्ट का प्रयोग करना नहीं भूलें। उन्‍होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार पर भारी पड़ सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story