पेट्रोल पंप पर ओमनी वैन से युवक को कुचलने वाला आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पेट्रोल पंप पर ओमनी वैन से युवक को कुचलने वाला आरोपित गिरफ्तार


पेट्रोल पंप पर ओमनी वैन से युवक को कुचलने वाला आरोपित गिरफ्तार


पेट्रोल पंप पर ओमनी वैन से युवक को कुचलने वाला आरोपित गिरफ्तार


रांची, 05 दिसंबर (हि.स.)। जगरनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस जियो पेट्रोल पंप पर गत 31 दिसंबर 2025 की रात एक मामूली विवाद में ओमनी वैन से एक युवक को कुचल दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने इस घटना में शामिल ओमनी वैन के मालिक के बेटे, अली जोहेब को गिरफ्तार कर लिया है।

तकनीकी अनुसंधान और प्राप्त सूचना के आधार आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। डीएसपी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।

पूछताछ के दौरान, अली जोहेब ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और घटना में शामिल ओमनी वैन के चालक और उसपर सवार अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति वैन को जब्त कर लिया है। घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी छिपने की संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

डीएसपी ने बताया कि तेल भराने के क्रम में हुई इस टक्कर के बाद ओमनी वैन के चालक और उसपर सवार 5-6 व्यक्तियों तथा स्कूटी सवार और मृतक विवेक तिर्की के बीच बहस शुरू हो गई थी।

विवाद बढ़ने पर, ओमनी वैन पर सवार लोगों ने गुस्से में आकर जानबूझकर ओमनी वैन से विवेक तिर्की को धक्का मारकर गिरा दिया और वैन उन पर चढ़ाते हुए भाग निकले। विवेक तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें पंप कर्मियों और पुलिस गश्ती दल की मदद से पहले डोरण्डा अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल ले जाने के क्रम में विवेक तिर्की की मौत हो गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story