कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स में लगा नशा मुक्ति चित्रकला शिविर
रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स में नालसा की ओर से गुरूवार को संचालित डॉन-2025 योजना के तहत दो दिवसीय चित्रकला शिविर और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डालसा सचिव राकेश रोशन ने किया। इस अवसर पर कहा कि डॉन-2025 योजना का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कला एक सशक्त माध्यम है जिससे हम समाज में बदलाव ला सकते हैं। इस कार्यशाला में कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के कई प्रतिभाशाली छात्रों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी तूलिका और रंगों के माध्यम से कैनवास पर नशे की भयावहता और इसके कारण बर्बाद होते परिवारों की व्यथा को जीवंत किया।
वहीं कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के निदेशक सह चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने जोर दिया कि कला के माध्यम से बच्चे अनुशासन, चरित्र निर्माण और सेवा के मूल्यों को आत्मसात कर सकते हैं। इस अवसर पर लाइफ सेवर्स एनजीओ प्रमुख अतुल गेरा भी मौजूद थे। शिविर में शिखा, मनस्वी, अर्चना, अमीषा, अनिया, राज, तुषार, पीहू, भूमिका, भूमि, विवान सहित अन्य बच्चे शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

