झारखंड पशुचिकित्सा परिषद के निबंधक डॉ. सेमसन संजय टोप्पो ने किया पदभार ग्रहण

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड पशुचिकित्सा परिषद के निबंधक डॉ. सेमसन संजय टोप्पो ने किया पदभार ग्रहण


रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। झारखंड पशुचिकित्सा सेवा संघ (जेवीएसए) के अध्यक्ष डॉ. सेमसन संजय टोप्पो ने मंगलवार को झारखंड पशुचिकित्सा परिषद (जेवीसी) के निबंधक के रूप में औपचारिक रूप से प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संघ और परिषद से जुड़े चिकित्सकों ने उनका स्वागत किया और बधाई दी।

प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ. सेमसन संजय टोप्पो ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि निबंधक के रूप में उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी आगामी तीन माह के भीतर झारखंड पशुचिकित्सा परिषद की चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराना होगी।

डॉ. टोप्पो ने झोलाछाप पशु चिकित्सकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के संकेत देते हुए कहा कि कुछ लोग चंद पैसों के लालच में पशुओं के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं और डॉक्टर बनकर आम लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे अवैध और अपंजीकृत पशु चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर जेवीएसए के महामंत्री और कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संघ की ओर से कहा गया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि डॉ. सेमसन संजय टोप्पो अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य करेंगे और हर कदम पर जेवीएसए की कार्यकारिणी उनके साथ खड़ी रहेगी।

झारखंड पशुचिकित्सा परिषद के अधीक्षक तकनीकी डॉ. जेनेट भगत ने परिषद से जुड़ी गतिविधियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निबंधक का पद पिछले छह माह से रिक्त था और आज इस पद का भरना परिषद के लिए खुशी की बात है।

कार्यक्रम में डॉ. कविंद्र नाथ सिंह, डॉ. मनोज कुमार मनी, डॉ. दीपक उराव, डॉ. अंशु टोप्पो, डॉ. प्रतिमा, डॉ. राखी टोप्पो, डॉ. अमित, डॉ. पंकज, डॉ. रोजलीन, डॉ. निशि किरण वर्मा, डॉ. महिमा, डॉ. विजयंत, डॉ. अभिनव, डॉ. दीप्ती मिंज, डॉ. तनवीर अख्तर सहित कई अन्य पशु चिकित्सक और परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story