ढाई आखर नेशनल लेटर राइटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी

WhatsApp Channel Join Now
ढाई आखर नेशनल लेटर राइटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी


रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। डाक विभाग, भारत सरकार की ओर से वर्ष 2025–26 के लिए “ढाई आखर” नेशनल लेवल लेटर राइटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच हस्तलिखित पत्र लेखन की परंपरा को बढ़ावा देने और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखा गया है।

इस संबंध में जीपीओ रांची के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव संदीप महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रांची पोस्टल डिवीजन की ओर से सभी सरकारी और निजी विद्यालयों से इस प्रतियोगिता में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रविष्टियां 31 जनवरी 2026 तक फिलैटेली ब्यूरो, रांची जीपीओ में जमा करनी होंगी।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम “लेट्टर टू माई रोल मॉडल” रखी गई है। इसके तहत प्रतिभागियों को अपने आदर्श व्यक्तित्व को संबोधित करते हुए हस्तलिखित पत्र लिखना होगा। डाक विभाग के अनुसार, पत्र द चीफ पोस्टमास्टर जनरल, मेघदूत भवन, डोरंडा एचपीओ बिल्डिंग, डोरंडा, रांची–834001 के पते पर भेजे जाने हैं।

प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। इसमें 18 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे। लेखन के लिए इनलैंड लेटर कार्ड (अधिकतम 500 शब्द) तथा ए–फोर साइज पेपर (अधिकतम 1000 शब्द) निर्धारित किया गया है।

प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को अधिकतम 50,000 रुपये तक की पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story