झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के निधन से समाज में शोक

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के निधन से समाज में शोक


रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर मंच ने शोक व्यक्त किया है।

सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री विनोद कुमार जैन और संयुक्त महामंत्री एवं सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने मंगलवार को संयुक्त रूप से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अभिषेक अग्रवाल एक सरल, मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके धार्मिक दृष्टिकोण और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें समाज में अत्यंत सम्मानित व्यक्तित्व बनाया।

उन्होंने कहा कि अभिषेक अग्रवाल ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा, संगठन निर्माण और मानवीय मूल्यों के प्रसार के लिए समर्पित कर दिया था। उनकी शालीनता, स्पष्टवादिता और सरल स्वभाव को समाज हमेशा स्मरण रखेगा। उनके निधन से समाज ने एक ऊर्जावान युवा नेतृत्वकर्ता को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

सम्मेलन के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story