शीतलहर और ठंड में बच्चों पर ध्‍यान दें अभि‍भावक : उपायुक्‍त

WhatsApp Channel Join Now
शीतलहर और ठंड में बच्चों पर ध्‍यान दें अभि‍भावक : उपायुक्‍त


रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले में जारी भीषण शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता, अभिभावक और छात्र-छात्राओं से सतर्कता बरतने की अपील की है। उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने जनसुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने बुधवार को जारी विज्ञप्‍त‍ि में कहा कि ठंड के कारण सर्दी-खांसी, निमोनिया और हाइपोथर्मिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सभी नागरिकों को गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने और बुजुर्गों और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

डीसी ने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची की ओर से बुधवार को जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार जिले में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। शीतलहर की स्थिति येलो जोन में है। इसलिए उन्‍होंने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजें। यदि बच्चे अस्वस्थ महसूस करें तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाने और असहज महसूस होने पर अपने शिक्षकों या अभिभावकों को सूचित करने को कहा गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्देश जारी किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story