राजधानी टुसू महोत्सव-2026 में शामिल होंगे डीसी

WhatsApp Channel Join Now
राजधानी टुसू महोत्सव-2026 में शामिल होंगे डीसी


रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। टुसू पर्व के अवसर पर राजधानी रांची के अल्वर्ट एक्का चौक पर 11 जनवरी को आयोजित हाेनेवाले राजधानी टुसू महोत्सव

-2026 कार्यक्रम को लेकर आयो‍जन कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की।

मौके पर आयोजन कमेटी के सदस्यों ने उपायुक्त को कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। आयोजक देवेन्द्र नाथ महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम में रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री शामिल होंगे।

वहीं आयोजक कमेटी के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि टूसू झारखंड की प्रमुख लोक संस्कृति पर्व है, राजधानी रांची में टूसू महोत्सव होना गर्व की बात है। महतो ने कहा कि इस बार राजधानी टूसू महोत्सव-2026 को भव्य रूप से मनाने की तैयारी चल रही है, महोत्सव के मौके पर ढोल-नगाड़े-मांदर की थाप से सामूहिक संगीत नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा और टूसू चौडल का प्रदर्शन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story