(संशोधित)उपायुक्‍त ने किया दिशोम गुरू कोचिंग का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
(संशोधित)उपायुक्‍त ने किया दिशोम गुरू कोचिंग का निरीक्षण


रांची, 03 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने हिंदपीढ़ी स्थित दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (जेईई) एवं मेडिकल (नीट) कोचिंग संस्थान का शनिवार को निरीक्षण किया। वहां संचालित कक्षाओं, छात्रावास एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके अनुभव जानें। छात्रों ने बताया कि नि:शुल्क आवासीय कोचिंग की सुविधा मिलने से अब उन्हें उच्चस्तरीय तैयारी के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने इस पहल को अपने सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बताया।

भजन्त्री ने बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल, अध्ययन कक्ष, लाइब्रेरी, मेस एवं कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर आवास, पौष्टिक भोजन एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि यह संस्थान विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्थापित किया गया है। प्रथम चरण में यहां 300 से अधिक चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन की सुविधा दी जा रही है। सरकार की यह पहल झारखंड के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संस्थान का उद्घाटन किया था। --------------

हिन्दुस्थान समाचार

Share this story