उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की समीक्षा कर व्‍यवस्‍था पूरी करने का दिया निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की समीक्षा कर व्‍यवस्‍था पूरी करने का दिया निर्देश


रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह–2026 की तैयारी को लेकर बैठक हुई।

यह बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में उपायुक्त ने मोरहाबादी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को समय पर व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिया।

उपायुक्त ने बताया कि मोरहाबादी मैदान में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल, कुर्सी, गैलरी, मंच, साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग और मैदान को समतल करने की व्यवस्था की जाएगी। वीवीआईपी के बैठने, कार्यक्रम की समय-सारणी, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार और पुष्प सज्जा की भी व्यवस्था होगी।

इसके अलावा बिजली आपूर्ति, जनरेटर, पेयजल, अस्थायी शौचालय और वीआईपी टॉयलेट की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम को समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया। पुलिस विभाग को पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह तैयार रहेगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों की झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से राज्‍य सरकार की योजनाओं, नीतियों के साथ-साथ राज्य की कला, संस्कृति, परंपरा और ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा।

इस वर्ष कुल 12 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें वन पर्यावरण, ग्रामीण विकास, गृह विभाग, स्कूली शिक्षा, कृषि, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन व संस्कृति, स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, परिवहन, महिला एवं बाल विकास और उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 15 प्लाटून और 3 बैंड भाग लेंगे। 18 जनवरी से 23 जनवरी तक परेड का अभ्यास होगा और 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल किया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ समय पर सभी तैयारियां पूरी करें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह सफल और भव्य रूप से आयोजित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story