अनुचित गतिविध‍ियों में लिप्‍त रहने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्‍त

WhatsApp Channel Join Now
अनुचित गतिविध‍ियों में लिप्‍त रहने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्‍त


रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंंत्री ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में समाहरणालय कर्मियों के साथ ऑल हैंड मीट्स की बैठक की। बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से बात करते हुए उनके अनुभव सुने और पूर्व बैठकों में उठाई गई मांगों पर हुई प्रगति की जानकारी दी।

इस अवसर पर उन्‍होंने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी किसी भी प्रकार की गलत या अनुचित गतिविधि में लिप्त नहीं रहें।

उपायुक्‍त ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी किसी भी घटना की स्थिति में संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और अनुशासन बनाए रखना जरूरी है। भजन्त्री ने कहा कि आम लोगों के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्‍होंंने जनता से जुड़े किसी भी आवेदन या शिकायत को लंबित न रखा जाए और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

उपायुक्त ने कर्मचारियों से टीमवर्क की भावना के साथ कार्य करने और पारदर्शिता एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि समाहरणालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग व्यवस्था और सभी तलों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन लगाने जैसे कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने इसे कर्मचारियों के बेहतर और सुरक्षित कार्य वातावरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

बैठक में एसएआर रांची मनीषा तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story