राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक


गुमला, 23 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 30 दिसंबर को प्रस्तावित गुमला जिला भ्रमण को लेकर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राष्ट्रपति के दौरे से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, रूटलाइन, कार्यक्रम स्थल की तैयारियां, स्वागत-सत्कार, लॉजिस्टिक प्रबंधन एवं प्रोटोकॉल से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से सौंपते हुए निर्देश दिया कि राष्ट्रपति का दौरा पूर्णतः त्रुटिरहित, सुरक्षित और गरिमामय तरीके से संपन्न हो। उपायुक्त की ओर से साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन, स्वास्थ्य सुविधा, सीसीटीवी निगरानी, माइक एवं कैमरा व्यवस्था, वीवीआईपी एवं ग्रीन रूम, भोजन व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि रूटलाइन में कहीं भी खुले तार या ट्रांसफॉर्मर से संबंधित कोई समस्या न रहे।

बैठक में भवन प्रमंडल को हेलीपैड, आउटर बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आवश्यकतानुसार सड़क मरम्मत एवं ट्री कटिंग के भी निर्देश दिए गए। अग्निशमन व्यवस्था को लेकर 28 दिसंबर तक टेंट एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने, सभी सरकारी वाहनों की फिटनेस जांच, सदर अस्पताल एवं रायडीह अस्पताल में एक-एक कक्ष चिन्हित कर एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभा स्थल, सड़क एवं जतरा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विशेष जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने आगमन रूट, मंच सुरक्षा, बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, मोजो बैरिकेडिंग एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को उच्च सतर्कता के साथ ड्यूटी निर्वहन करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story