युवाओं को नशे से बचाने के लिए विधिक जागरूकता अभियान शुरू, स्कूलों और बाजारों में हुए कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
युवाओं को नशे से बचाने के लिए विधिक जागरूकता अभियान शुरू, स्कूलों और बाजारों में हुए कार्यक्रम


रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के उद्देश्य से झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) की ओर से विधिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है।

न्यायामूर्ति सह कार्यपालक अध्यक्ष झालसा सुजित नारायण प्रसाद के निर्देश पर और न्यायायुक्त, रांची अनिल कुमार मिश्रा-1 के नेतृत्व में यह अभियान डॉन योजना-2025 के तहत 5 जनवरी से 12 जनवरी तक चलाया जा रहा है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), रांची के सचिव राकेश रौशन ने दी।

अभियान के तहत मंगलवार को कांके स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए नशे के दुष्प्रभाव विषय पर चित्रांकन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान छात्राओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

डालसा, रांची में कार्यरत पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) ने छात्राओं से नशा न करने की अपील की। कार्यक्रम में पीएलवी राजेंद्र महतो, शारदा देवी, मालती देवी, बबीता कुमारी, संगीता देवी, सरिता देवी और मशीरा खातून मौजूद रहीं। वहीं, पीएलवी लता कुमारी, प्रीति कुमारी और तारा मिंज ने छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया।

पीएलवी लता कुमारी ने इस मौके पर बताया कि यह योजना नालसा की ओर से संचालित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता के माध्यम से युवाओं को नशामुक्त करना है। पीएलवी प्रीति कुमारी ने कहा कि नशा मस्तिष्क पर गंभीर विपरीत प्रभाव डालता है और इससे जीवन तथा भविष्य दोनों प्रभावित होते हैं। तारा मिंज ने भी छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।

इसके अलावा डोरंडा स्थित वेंडर मार्केट में रंग दर्पण नुक्कड़ नाटक टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया। नाटक के जरिए नशे के सामाजिक और पारिवारिक दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर डालसा रांची के पीएलवी प्रहलाद कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार और ऋषव जायसवाल के साथ-साथ निर्देशक एवं अभिनेता अशोक गोप के नेतृत्व में कलाकार हिमांशु, रोहित, धर्मेंद्र कश्यप, सुमंत, वर्षा और शर्मिष्ठा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story