युवा संघ गेतलसूद का सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 को, गौरीशंकर बने अध्यक्ष
रांची, 29 दिसंबर (हि.स.)। रांची के अनगड़ा स्थित युवा संघ गेतलसूद द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को गेतलसूद के बुकी मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, कंबल वितरण और शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। आयोजन समिति के सफल संचालन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष गौरीशंकर मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय राज, सचिव संजीव सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, कोषाध्यक्ष वीरू महतो, उपाध्यक्ष राजेश लोहरा, शिशु उरांव, रितिक मंडल, सुनील, राजन महतो, शिवा महतो, बिटटू ठाकुर, बालसाय, अजय आर्या सहित अन्य सदस्य बनाए गए।
यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपाध्यक्ष राजेश लोहरा ने सोमवार को दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

