नववर्ष में श्याम मंदिर में उमडी भक्ताें की भीड, भगवन से लिया आर्शिवाद

WhatsApp Channel Join Now
नववर्ष में श्याम मंदिर में उमडी भक्ताें की भीड, भगवन से लिया आर्शिवाद


रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। राजधानी के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरूवार को नववर्ष के अवसर पर दिनभर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।

मंदिर में तडके सुबह में मंगला आरती हुई। भक्तों ने नववर्ष पर भगवान से आर्शिवाद लेते हुए घर परिवार और समाज-राष्ट्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

मौके पर श्‍याम मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्य ने बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया। फुलों की मोटी मालाओं में बाबा श्याम भक्तों को दिव्य दर्शन दे रहे थे।

मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्रातः कालीन श्रृंगार के बाद पट खुलते ही हजारों भक्त आरती में सम्मिलित हुए। सबों को प्रसाद दिया गया। इस दौरान भक्तजनों ने हो हारे के सहारे की जय खाटूनरेश की जय जयकार करते रहे।

उन्होंने कहा कि श्याम मंदिर में खाटूधाम की परंपरा के अनुसार पूजन विधि विधान किया जाता है। भक्तों में ऐसा मानना है इस दरबार में लगाई हुई अर्जी जरूर पूरी होती है। हर भक्त के दिल में यही कामना थी कि नववर्ष में बाबा उन सभी की अर्जी स्वीकार करेंगे। गौरव अग्रवाल ने बताया की रात्रि में जब मंदिर के पट बंद किया गया तब तक लगभग सैकडों से ज्यादा भक्तों ने मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन किए।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया, अशोक लड़ियां, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, मंत्री विष्णु चौधरी, पंकज गाड़ोदिया, उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया, आदित्य लोहिया, प्रचार मंत्री रोहित अग्रवाल सहित बडी संख्या में भक्त मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story