दुकानदार को गोली मारने की साजिश का खुलासा, पत्नी सहित चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
दुकानदार को गोली मारने की साजिश का खुलासा, पत्नी सहित चार गिरफ्तार


दुकानदार को गोली मारने की साजिश का खुलासा, पत्नी सहित चार गिरफ्तार


रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। सिल्ली थाना क्षेत्र में चाउमिन दुकान संचालक हराधन महतो को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा किया है। इस वारदात में पुलिस ने घायल दुकानदार की पत्नी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में गंगा देवी, कंचन महतो, सुनील और तारकेश्वर महतो शामिल है।

पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली भी बरामद किया है।

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि गत सात जनवरी 2026 को सिल्ली थाना क्षेत्र में चाउमिन दुकान संचालक हराधन महतो को अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घटना के बाद रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन के निर्देश पर सिल्ली डीसीपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया।

एसआईटी ने जांच के क्रम में घायल हराधन महतो की पत्नी गंगा देवी से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में यह खुलासा हुआ कि गंगा देवी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने कंचन महतो से पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए गंगा देवी की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को दी ।

पुलिस जांच में सामने आया कि गंगा देवी के प्रेमी कंचन महतो ने तमाड़ निवासी सुनील और तारकेश्वर महतो के साथ मिलकर हराधन महतो की हत्या कराने की साजिश रची थी। हत्या के लिए चार लाख रुपये में सौदा तय किया गया था। घटना के दिन गंगा देवी ने ही अपराधियों को हराधन महतो की पूरी गतिविधियों की जानकारी दी थी, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story