कांग्रेस नेता के गांव पहुंचे कांग्रेस सह प्रभारी, परिजनों को बंधाया ढांढस
खूंटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। आदिवासी कांग्रेस के प्रखंड महासचिव सुमित तिग्गा की बीते दिनों गोली मारकर हत्या की घटना से जिले के कांग्रेसजनों में शोक की लहर है। इस घटना के बाद मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी भूपेंद्र मारावी, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, कर्रा प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट तिग्गा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुयू गांव पहुंचा।
मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने शोकाकुल स्वजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।
वहीं प्रदेश सह-प्रभारी भूपेंद्र मारावी ने आदिवासी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राज उरांव से दूरभाष पर बातचीत कर मृतक के परिवार को हरसंभव सहयोग देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला कमेटी से लेकर प्रदेश और केंद्रीय कांग्रेस कमेटी तक दिवंगत नेता के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक उभरते हुए युवा नेता को खो दिया है, जिसकी क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से खूंटी के पुलिस अधीक्षक, कर्रा थाना प्रभारी एवं कर्रा अंचल अधिकारी से बात कर घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की।
मौके पर प्रखंड आदिवासी कांग्रेस के जिला महासचिव सुचित सांगा, आदिवासी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष एलेक्सियूस परधिया, अनमोल होरो, मानुएल सांगा, बेर्नाड तिग्गा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

