भाजपा के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने घेरा भाजपा का कार्यालय

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने घेरा भाजपा का कार्यालय


रांची, 17 दिसंबर (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मामले में न्यायालय से कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल आरोप पत्र को खारिज करने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा के विरोध में भाजपा मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।

बुधवार को हुए कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया। इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हरमू मैदान में हुआ जहां से विरोध मार्च करते हुये भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया।

मौके पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसीयों का दुरुपयोग बिना एफआइआर के ही किया है। मोदी सरकार ने ईडी के सहारे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मामला बनाने की कोशिश की । उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया। लेकिन न्यायालय ने मामले को खारिज कर न्यायपालिका और संविधान के सम्मान की रक्षा की। केंद्र सरकार लगातार कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई के सहारे निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि ईडी का डर दिखाकर गैर भाजपा शासित राज्यों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को डराने का काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार दमनात्मक कार्रवाइयों की सीमा पार कर चुकी है। देश की 150 करोड़ जनता के सामने न्यायालय ने केंद्र सरकार और भाजपा को बेनकाब कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्लभतम मामला है जिसमें न धन का लेनदेन हुआ न किसी संपत्ति का स्थानांतरण हुआ फिर भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लगातार कई घंटों तक जांच के नाम पर पूछताछ कर मानसिक प्रताड़ना देने की कोशिश की गई।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीवेल्ला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, शहजादा अनवर, विक्सल कोनगाड़ी, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम,ज्योति सिंह मथारू, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलको, कुमार राजा सहित दर्जनों पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story