पारस अस्‍पताल में कूल्हा प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी

WhatsApp Channel Join Now
पारस अस्‍पताल में कूल्हा प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी


रांची, 02 जनवरी (हि.स.)। पारस एचईसी अस्‍पताल में कूल्हे के प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की गई हैै। अस्पताल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को डॉ विवेक कुमार डेविड ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सर्जरी के बाद वृद्ध महिला मरीज 24 घंटे के भीतर चलने लगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, मरीज को घर में गिरने से कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था, इससे वह चलने-फिरने में असमर्थ थीं। मरीज को कई दवाइयों से एलर्जी थी। इस सर्जरी का नेतृत्व कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ विवेक कुमार डेविड ने किया।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आधुनिक तकनीक और फास्ट-ट्रैक रिकवरी प्रोटोकॉल के कारण मरीज ने जल्‍द चलना शुरू कर दिया और उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। पारस एचईसी हॉस्पिटल के फैसलिटी डायरेक्टर डॉ नीतेश कुमार ने कहा कि अस्पताल का लक्ष्य जटिल से जटिल सर्जरी को सुरक्षित ढंग से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story