मारंग गोमके की जयंती पर फुटबॉल प्रतियोगिता तीन से
रांची, 02 जनवरी (हि.स.)। मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर केंद्रीय सरना समिति की ओर से शनिवार से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजित करेगी। प्रतियोगिता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्य पहान जगलाल पहान की ओर से प्रतियोगिता की तैयारियों के तहत शुक्रवार को मैदान का पारंपरिक विधि से शुद्धिकरण किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आदिवासी समाज की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के विचारों और संघर्षों को स्मरण करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।
वहीं प्रतियोगिता के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच दीपक ब्रदर्स, बुढ़मू और लकड़ा ब्रदर्स फुटबॉल क्लब के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच मूटरु ब्रदर्स, संग्रामपुर और सतियारी टोली की टीमों के बीच खेला जाएगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, प्रधान महासचिव अशोक मुंडा, महासचिव महादेव टोप्पो, अमर टोप्पो, शशि टोप्पो, शंभू टोप्पो, सहित कई पदाधिकारी और समाजसेवी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

