किड्स जोन व सासा इंटरनेशनल स्कूल का दूसरा वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
किड्स जोन व सासा इंटरनेशनल स्कूल का दूसरा वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न


रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। किड्स जोन स्कूल और सासा इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शनिवार को डोरंडा स्थित पलाश सभागार में विद्यालय का दूसरा वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, नाटक और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक (वायरलेस) अश्वनी कुमार सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यालय के निदेशक सज्जाद खान, प्रिंसिपल सबा परवीन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव ने कहा कि यह विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों से बच्चों को पौष्टिक आहार देने की अपील की।

वहीं, डीआईजी अश्वनी कुमार सिन्हा ने कहा कि किड्स जोन स्कूल और सासा इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह विद्यालय का आईना होता है, जिससे बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं। साथ ही उन्होंने इंडिया नेशनल अवार्ड मिलने पर विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताओं और परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story