महासंघ की मांगों पर संज्ञान लें मुख्यमंत्री, नहीं तो होगा आंदोलन : आदिल
रांची, 12 जनवरी (हि.स.)। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से सोमवार को बड़ा तालाब के निकट बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल जहीर ने कहा कि राज्य के सभी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर भरोसा है, लेकिन लंबे समय से कर्मचारियों की कई महत्वपूर्ण मांगें अब तक लंबित होना दुखद हैं। यदि सरकार जल्द इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो महासंघ को आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए विवश होगा।
वहीं महासंघ के महासचिव साहेब राम भोक्ता ने कहा कि राज्य कर्मियों की ये मांगें अत्यंत गंभीर और जनहित से जुड़ी हुई हैं, जिन पर सरकार को संवेदनशीलता के साथ तत्काल निर्णय लेना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से राज्य कर्मियों की कई मांगों पर सहमति बनी। इसमें सचिवालय से लेकर मुफस्सिल तक के सभी राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, योग्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीयवर्गीय लिपिक पद पर सीधी प्रोन्नति देने, शिक्षकों को एमएसपी का लाभ देने, रिम्स की नर्सों सहित अन्य कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देने, राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
बैठक में महासचिव साहेब राम भोक्ता, शैलेंद्र कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, रामकिशोर सिंह, अतिश झा, रामरेखा राय, सुनीता टोप्पो, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

