मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची शहर का किया औचक निरीक्षण
रांची, 13 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को पूरे रांची शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आला अफसर और रांची उपायुक्त डीसी मंजूनाथ (भजंत्री) भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने शहर में आवागमन व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित व्यवस्थाओं को समझा।
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने लिखा कि राज्य के प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं और जीवन की सुगमता को और बेहतर बनाने के लिए सरकार पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि राज्य का हर शहर सुरक्षित, समावेशी और खुशहाल बने, जहां प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ बेहतर जीवन सुविधाएं सुनिश्चित हों।”
----------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

