मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राज्य की जनता से शीतलहर में सावधानी बरतने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राज्य की जनता से शीतलहर में सावधानी बरतने की अपील


रांची, 26 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में जारी शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से सतर्क रहने और सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने का आग्रह किया है, विशेषकर सुबह और शाम के समय, जब ठंड का प्रकोप अधिक रहता है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान मौसम को देखते हुए सभी नागरिक गर्म कपड़े पहनें और विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए अलाव या हीटर का उपयोग करते समय पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने कमरों में उचित वायु संचार (वेंटिलेशन) बनाए रखने पर भी जोर दिया है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में खांसी-जुकाम, अत्यधिक कमजोरी, सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना या भ्रम जैसी समस्याएं दिखाई दें, तो इसे हल्के में न लें और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें।

आपात स्थिति में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि नागरिक 108 एंबुलेंस सेवा, 104 स्वास्थ्य हेल्पलाइन या 1800-345-6540 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्यवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कठिन मौसम में सरकार पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने लोगों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की।------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story