समर्पण ट्रस्ट ने बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री
रांची, 18 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक संस्था समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को साक्षर बनाएं अभियान कार्यक्रम के तहत सिद्धार्थ इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर सहित अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री दी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अमन ने बताया कि यह विद्यालय मां वैष्णवी ट्रस्ट द्वारा संचालित है और समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के माध्यम से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज में समानता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है। शिक्षा ज्ञान का प्रकाश फैलाती है और बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

