मकर संक्रांति पर चेंबर सेवा ट्रस्ट ने लेप्रोसी कॉलोनी में बांटी खुशियां

WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति पर चेंबर सेवा ट्रस्ट ने लेप्रोसी कॉलोनी में बांटी खुशियां


रामगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ चेंबर भवन के सभागार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट की ओर से लेप्रोसी कॉलोनी के सभी सदस्यों के बीच गर्म वस्त्र, दही-चूड़ा, तिलकुट एवं फल का वितरण किया गया। कार्यक्रम सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदना के साथ संपन्न हुआ।

चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह ने बताया कि पिछले लगभग 15 वर्षों से रामगढ़ चेंबर सेवा ट्रस्ट द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के साथ दही-चूड़ा, तिलकुट, गर्म वस्त्र और फल का वितरण कर यह पर्व मनाया जाता रहा है। यह परंपरा समाज में भाईचारे और समानता का संदेश देती है।

रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष मनजीत साहनी ने कहा कि मकर संक्रांति का मूल उद्देश्य आपसी भाईचारा बढ़ाना है। इस पर्व के माध्यम से छोटे-बड़े का भेदभाव भुलाकर सभी को एक साथ मिलकर खुशियां बांटनी चाहिए।

कार्यक्रम में रामगढ़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल, श्याम परशुरामपुरिया, प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार, विनय कुमार अग्रवाल, चेंबर सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष फिरोज खान, परशुराम शाह, सीपी संतन, मानू चतुर्वेदी, इंद्रपाल सिंह सैनी सहित सक्रिय भागीदारी निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story