मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहुंचे देवघर

WhatsApp Channel Join Now
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहुंचे देवघर


रांची, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। इस दौरान मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, डीआईजी संथाल परगना अंबर लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पुलिस अधीक्षक सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के जरिये पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।

इसके अलावा एयरपोर्ट के बाहर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आगमन पर पुलिस जवानों की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त दो दिवसीय प्रवास पर झारखंड के देवघर पहुंचे है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त

बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करेंगे और बीएलओ से मिलेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story