अपराधियों ने एटीएम उखाड कर ले भागे 64 हजार रुपये
गुमला, 06 जनवरी (हि.स.)। बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर खुदी साहु चौक स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम में बीती सोमवार की देर रात अपराधियों ने शटर तोड़कर एटीएम मशीन से 64 हजार रूपए कैश लेकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह में स्थानीय लोगों ने जब एटीएम का शटर टूटा देखा, तब घटना का खुलासा हुआ। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने किसी वाहन की मदद से शटर को फंसाकर खींचते हुए तोड़ा और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। जांच के दौरान पता चला कि चोरी की वारदात को एक पिकअप वाहन से अंजाम दिया गया था। चोरों ने शातिराना तरीके से पहले तोरपा थाना क्षेत्र के मार्चा मोड़ स्थित सचिन केसरी के घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन को चुराया, फिर उसी वाहन का उपयोग कर एटीएम मशीन उठा ले गए। इसके बाद कामडारा थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के समीप पिकअप को छोड़कर किसी दूसरे वाहन में एटीएम लादकर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त पिकअप वाहन को बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि कोनबीर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में एक सितंबर 2024 को भी इसी अंदाज में चोरी हुई थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला। इलाके में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से चोरों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है। पुलिस गश्ती के बावजूद एटीएम चोरी में मिली सफलता से स्थानीय दुकानदार और ग्रामीण सकते में हैं।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द घटना का उद्भेदन करने, रात्रि गश्ती बढ़ाने और चौक–चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

