सरस्वती शिशु मंदिर में कैपेसिटी बिल्डिंग पर कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती शिशु मंदिर में कैपेसिटी बिल्डिंग पर कार्यक्रम का आयोजन


रांची, 18 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में सीबीएसई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के तत्वावधान में कैपेसिटी बिल्डिंग पर कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के कई शिक्षकों ने सहभागिता की। रविवार के प्रशिक्षण का विषय जेंडर सेंसिटिविटी इन स्कूल्स था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत हुई।

इस अवसर पर डॉ शिप्रा, प्राचार्या, गोविंद राम कटारुका विद्यालय, रांची और दीपिका रीना तिग्गा, काउंसलर और शिक्षिका, अरविंदो एकेडमी, रांची ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विद्यालयों में जेंडर संवेदनशील वातावरण निर्माण, समावेशी शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से संबंधित विषयों पर प्रभावी, व्यावहारिक एवं ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन किया।

प्रशिक्षण सत्र अत्यंत प्रभावशाली, संवादात्मक एवं उपयोगी रहा। सभी शिक्षकों ने पूरे मनोयोग, उत्साह और सक्रिय सहभागिता के साथ सत्रों को अटेंड किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ने दोनों रिसोर्स पर्सन्स को पौधा भेंट कर सम्मानित किया और उनके प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।

वहीं विद्यालय की प्रशिक्षण प्रमुख ईभा निगम ने भी दोनों रिसोर्स पर्सन्स और प्रतिभागी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story