बस ने लड़की को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने बस को फूंका
रामगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में नानक ढाबा के पास बस के धक्के से एक युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने पूरी बस को फूंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि चुटूपालू में नानक ढाबा के पास मकर संक्रांति का मेला लगा हुआ था। बुधवार के शाम एक यात्री बस वहां पहुंची। यात्रियों को उतारने के बाद बस चालक गाड़ी को कहीं और ले जा रहा था।
नशे में बस चालक ने गाड़ी को घुमाया और एक युवती को कुचल दिया। इस घटना के विरोध में वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई। पहले तो लोगों ने बस के ड्राइवर और खलासी को ढूंढा। लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर ड्राइवर और खलासी फरार हो गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दी। धूं-धूं कर जलती बस पूरी तरह से राख हो गई। मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिस वक्त भीड़ ने बस में आग लगाई थी, उस वक्त बस के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है। पहले बस में लगी आग को बुझाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए बस के मालिक और ड्राइवर की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

