मेन राेड की अतिक्रमण पर चला बुलडाेजर, हटाए गए अवैध दुकानें-गुमटी-खोमचा

WhatsApp Channel Join Now
मेन राेड की अतिक्रमण पर चला बुलडाेजर, हटाए गए अवैध दुकानें-गुमटी-खोमचा


रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। रांची नगर निगम की ओर से राजधानी को अतिक्रमण मुक्त और जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।गुरुवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शहर के बीचो-बीच मेन रोड इलाके में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर की मदद से दुकानों के बाहर बने अवैध शेड, गुमटी, खोमचे, अस्थायी दुकानें और अन्य अतिक्रमण तोड़े गए।

अभियान के तहत डेली मार्केट चौक से चर्च रोड होते हुए कर्बला चौक तक सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध कब्जों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया गया।

इस दौरान नगर निगम और अंचल कार्यालय के अमीन द्वारा सबसे पहले सड़क की विधिवत मापी की गई। मापी के बाद यह स्पष्ट हुआ कि कई दुकानदारों ने निर्धारित सीमा से बाहर सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर रखा था। इसके साथ ही सड़क और फुटपाथ पर किए गए अवैध विस्तार को बुलडोजर से हटाकर रास्ता पूरी तरह साफ कराया गया, जिससे आवागमन सुचारू हो सके।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण इस इलाके में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आम लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

नगर निगम प्रशासक ने कहा कि शहर को जाम मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करते हुए नियमों का पालन करें। साथ ही आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई, ताकि राजधानी रांची को सुव्यवस्थित और सुगम शहर बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story