रांची में जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण
रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रांची में जारी कड़ाके की ठंड के बीच बिरसा चौक–हटिया स्टेशन रोड स्थित स्थानीय होटल द पार्क रिट्रीट और पूजा रेस्टोरेंट के संयुक्त सौजन्य से शनिवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल और अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस पहल से ठंड से जूझ रहे गरीब, वृद्ध और बच्चों को काफी राहत मिली है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष दिसंबर माह में ठंड के मौसम के दौरान अपनी माता अशर्फी देवी की स्मृति में जरूरतमंद वृद्ध महिला-पुरुषों और बच्चों के बीच कंबल सहित अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेविका आशा देवी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा मानव धर्म है। जरूरतमंदों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
इस सेवा कार्य में ऋतु देवी, वीर नारायण प्रसाद, खुशबू जायसवाल, पूजा कुमारी, शान्या कुमारी, आदित्य कलवार, अभिषेक कलवार, अंकित कलवार, रेशमा देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे और वितरण कार्य में सहयोग किया।----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

