कर्णधार संस्था ने दिव्यांग स्कूल में किया कंबल वितरण

WhatsApp Channel Join Now
कर्णधार संस्था ने दिव्यांग स्कूल में किया कंबल वितरण


रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। कर्णधार सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में बुधवार को लारी सुकरीगढ़ा स्थित दिव्यांग स्कूल में कई दिव्यांग बच्चों के बीच कंबल वितरण किया गया।

बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था ने यह पहल की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदीप सोनी ने की। मौके पर संस्था के संस्थापक और सचिव विक्रांत गुप्ता ने बताया कि वे लंबे समय से इस विद्यालय से जुड़े हुए हैं और दिव्यांग विद्यार्थियों से उनका विशेष लगाव है।

उन्होंने कहा कि जब तक ईश्वर हमें योग्य बनाए रखेंगे, हम जनसेवा के कार्य निरंतर करते रहेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्या सागर, अध्यक्ष जयदीप सोनी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, अनिल महतो, कंचन शर्मा, पवन कुमार, करमवीर राम, गौतम अग्रवाल सहित संस्था की टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story