सवालाें के घेरे में है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से भाजपा की नजदीकी : मुंजनी

WhatsApp Channel Join Now
सवालाें के घेरे में है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से भाजपा की नजदीकी : मुंजनी


रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि यह सर्वविदित है कि चीन ने हमारे देश की हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है और लगातार पाकिस्तान को हर स्तर पर मदद पहुंचा रहा है। ऐसे गंभीर और संवेदनशील हालात में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ भाजपा की पार्टी-स्तरीय बैठक और नजदीकियां कई सवाल खड़े करती हैं।

उन्होंने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यदि यही बैठक कांग्रेस या किसी अन्य विपक्षी दल ने की होती, तो भाजपा अब तक पूरे विपक्ष को चीन का एजेंट करार दे चुकी होती।

राष्ट्रवाद और देशभक्ति के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा का यह दोहरा चेहरा अब देश के सामने है।

मुंजनी ने कहा कि जो भाजपा कल तक चीनी झालर, खिलौने और सामान के बहिष्कार का आह्वान करती रही, वही आज चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधियों से राजनीतिक नजदीकियां बढ़ा रही है। आखिर इसके पीछे क्या मामला है। उन्होंने कहा कि सरकारों के स्तर पर कूटनीतिक और औपचारिक रिश्ते अपनी जगह हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों के स्तर पर ऐसी नजदीकियां राष्ट्रहित और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती हैं। भाजपा बताए कि पार्टी स्तर पर इसे किस उद्देश्य से निभाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story