शहीद वीर बाल दिवस पर भाजपा ने निकाली रैली

WhatsApp Channel Join Now
शहीद वीर बाल दिवस पर भाजपा ने निकाली रैली


रामगढ़, 26 दिसंबर (हि.स.)। शहीद वीर बाल दिवस पर शुक्रवार की सुबह भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रभात फेरी निकाली। सुभाष चौक स्थित माता विध्नेश्वरी मंदिर परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। जहां साध-संगत की ओर से भाजपाईयों का अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा नेता रणंजय कुमार कुंटू ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को वीर बाल दिवस के महत्व और साहिबजादों के बलिदान से अवगत कराना था।

इस दौरान लोगों को साहबजादों के जीवन से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं। जिससे उनकी शहादत को याद किया जा सके और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।

प्रभात फेरी में मुख्य रूप से जिला महामंत्री विजय जायसवाल, राजू चर्तुवेदी, सरदार अनमोल सिंह, रंजन फौजी, महेंद्र प्रजापति, दीपक सोनकर , छावनी मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय, शीतल सिंह के अलावे दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता सहित सिख समुदाय के लोग शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story