योजनाओं का नाम बदलने में भाजपा माहिर : राकेश
रांची, 13 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने महात्मा गांधी नेशनल रूरल रोज़गार गारंटी अधिनियम का नाम बदले जाने को दुखद बताया है। उन्होंने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि योजनाओं के नाम, कानून के नाम बदलने में भाजपा माहिर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने निर्मल भारत अभियान को स्वच्छ भारत अभियान बनाया, ग्रामीण एलपीजी वितरण कार्यक्रम को उज्ज्वला नाम दिया। भाजपा पैकेजिंग, ब्रांडिंग और नाम देने में धुरंधर है।
सिन्हा ने कहा कि हैरानी इस बात की है कि पंडित नेहरू को भाजपा पसंद नहीं करती है, लेकिन महात्मा गांधी के नाम वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को पूज्य बापू रोजगार गारंटी योजना किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नाम बदल कर बेरोजगारी, डॉलर के मुक़ाबले रुपये का सबसे निचला स्तर पर जाना, वोट चोरी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। केंद्र के 11 वर्षों में भाजपा सरकार ने जनता के लिए कोई योजना नहीं चलाया, लेकिन कांग्रेस की बनाई गई योजना का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा कर जनता को गुमराह कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

