मुख्यमंत्री के खिलाफ बाबूलाल की बयानबाजी हताशा का प्रतीक है : ऋषीकेश

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के खिलाफ बाबूलाल की बयानबाजी हताशा का प्रतीक है : ऋषीकेश


रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस प्रवक्ता ऋषीकेश सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर अल्पा शाह से मुलाकात को लेकर दिया गया बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि भाजपा की नकारात्मक और भ्रम फैलाने वाली राजनीति का प्रतीक है।

ऋषीकेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करना चाहती है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर झारखंड के विकास, निवेश, आदिवासी हितों और सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे गंभीर विषयों पर संवाद के लिए जाते हैं। लेकिन भाजपा जानबूझकर शिक्षा और शोध संस्थानों को भी राजनीति का अखाड़ा बना रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल भाजपा का चरित्र अवसरवादी है। जब भाजपा खुद करती है तो उसे कूटनीति कहते हैं और जब कोई और करे तो उसे देशद्रोह बताया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, तब भाजपा उन्हें बदनाम करने में लगी है। यह न केवल मुख्यमंत्री का अपमान है, बल्कि झारखंड की जनता की आकांक्षाओं का भी अपमान है।

उल्‍लेखनीय है कि बाबूलाल मरांडी ने वामपंथी विचारधारा और भारतीय हितों के खिलाफ काम करने वाली अल्‍पा शाह से मुख्‍यमंत्री की मुलाकात पर सवाल उठाया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story