रोजगार पर कोर्ट का हवाला देकर केवल गोलमटोल बातें न करे सरकार : जयराम

WhatsApp Channel Join Now
रोजगार पर कोर्ट का हवाला देकर केवल गोलमटोल बातें न करे सरकार : जयराम


रांची, 11 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को झारखंड लोक क्रां‍तिकारी मेार्चा (जेएलकेएम) के विधायक जयराम महतो ने सदन में झारखंड में 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों की नियुक्ति प्रक्रिया कबतक पूरा होगी, इससे संबंधित सवाल उठाया।

गैर संकल्प के तहत उठाए गए इस मुद्दे पर जयराम ने कहा कि वे हर बार सदन में सवाल उठाते हैं, लेकिन बार–बार विभागीय जबाव में मामला विचाराधीन या प्रक्रियाधीन है बताकर मामले को टाल दिया जाता है।

उन्‍होंने कहा कि सरकार स्पष्ट तौर पर बताए कि राज्‍य में रिक्तियों को कबतक पूरा किया जायेगा। इसपर कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के प्रभारी मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता से नियुक्तियां कर रही है। नियुक्ति पत्र भी बांट रही है। अबतक 26 हजार नियुक्तियां सरकार ने की है और आगे भी नियुक्ति का दौरा जारी रहेगा। इसपर जयराम महतो ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र से दूसरे देश में मजदूरी करने गए, 10–12 लोगों की अबतक मौत हो गई है। वे वहां कोई आईएएस या आईपीएस की नौकरी करने नहीं गए थे, बल्कि मजदूरी का काम करने गए थे। लेकिन उस समय काफी दुख होता है जब विदेश से एक मजदूर अपने घर में फोन कर वहां हो रही गोलीबारी की खबरें सुनता है और अपनी अंतिम फोटो, मृत्यु होने से कुछ ही समय पहले व्हाट्सअप पर भेजता है। मजदूर पत्नी को कहता है इसे देख लेना। शायद वह आगे जिंदा न रहे। यह बातें सुनकर मृतक के घर में क्या बीत रही होगी। इसे महसूस करने की जरूरत है।

विधाय‍क ने कहा कि मजदूर यह पीडा सिर्फ रोजगार के कारण सहता है। इसलिए सरकार एक कमेटी बनाकर नियुक्ति करेगी तभी स्थानीय लोगों को राज्य में रोजगार मिल सकेगा। इसपर मंत्री बिरुआ ने कहा कि कोर्ट के मामले में वे टिप्पणी करना नहीं चाहेंगे, लेकिन रिक्तियों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार गंभीर है। इसपर जयराम महतो ने फिर से कहा कि सिर्फ कोर्ट का हवाला देकर गोलमटोल जबाव न दें। सबकुछ रोजी–रोजगार के कारण हो रहा है। सरकार सिर्फ कोर्ट का हवाला देकर कबतक कागजी जवाब देते रहेगी। निजी संस्थानों में भी 75 प्रतिशत रोजगार देने की आपकी बातें पूरी नहीं हुईं। ऐसे में ठोस जवाब दें कि कब तक कार्रवाई होगी। मंत्री दीपक ने कहा कि सदस्य ने जो भी सूचनाएं सदन में दी है। उसे सरकार ने ग्रहण किया है। इसपर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story