भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैला अहंकार : कमलेश

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैला अहंकार : कमलेश


रांची, 12 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मनरेगा के नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन से घबराई भाजपा अब केंद्रीय मंत्रियों को झूठ बोलने में लगा दी है।

उन्होंने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भ्रष्टाचार के साथ भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक अहंकार फैल चुका है।

कमलेश ने कहा कि यह वही भाजपा है जो तीन कृषि काले कानून का भी फायदा घुम-घुमकर बता रही थी और जातीय जनगणना नहीं कराने का कारण बता रही थी, लेकिन अब वही भाजपा फिर से एक बार मनरेगा पर झूठ फैला रही है।

उन्होंने कह कि बयोमेट्रिक्स को पारदर्शिता के बजाय बहिष्कार का हथियार बनाया जा रहा है। इससे गरीब और कम पढे-लिखे मजदूर रोजगार से वंचित रह जाएंगे। राज्य सरकार की सहमति के बिना वित्तीय जिम्मेवारी तय करना अनुछेद-258 का उल्लंघन है जो पूरी तरह संघीय ढांचा पर पूरी तरह पराहार है। नया कानून गरीबी उन्मूलन की सबसे सफल और ऐतिहासिक योजना मनरेगा को खत्म करने की एक सोची समझी साजिश है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story