श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर में प्रतिदिन अन्नपूर्णा खिचड़ी प्रसाद सेवा जारी
रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में विगत 20 दिसंबर से प्रतिदिन अन्नपूर्णा वेजिटेबल खिचड़ी भोग सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा के तहत श्रद्धालुओं के बीच प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से दो बजे तक खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को भी यह सेवा श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडे द्वारा विधिवत खिचड़ी भोग लगाया जाता है। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी डॉ. सदानंद जी महाराज के सानिध्य में मंदिर परिसर में यह अन्नपूर्णा सेवा नियमित रूप से संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 400 श्रद्धालु वेजिटेबल खिचड़ी भोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है और अन्नपूर्णा सेवा को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
संजय सर्राफ ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पिछले पांच वर्षों से प्रत्येक रविवार को श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और ट्रस्ट सेवा, भक्ति व सामाजिक समर्पण के भाव से निरंतर कार्य कर रहा है।---------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

