रांची में 12वीं तक के सभी स्कूल दस जनवरी तक बंद

WhatsApp Channel Join Now
रांची में 12वीं तक के सभी स्कूल दस जनवरी तक बंद


रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। रांची में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण केजी से कक्षा 12 तक सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने यह आदेश जारी किया है। हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं विद्यालय अपने विवेक से संचालित कर सकते हैं।

आदेश के अनुसार रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-केजी से लेकर वर्ग 12वीं तक की कक्षाएं 09 जनवरी और 10 जनवरी को बंद रहेंगी। हालांकि, सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उक्त अवधि में ई-विद्यावाहिनी में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि उक्त अवधि के दौरान किसी विद्यालय में अनिवार्य परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनके संचालन के संबंध में संबंधित विद्यालय अपने विवेकानुसार निर्णय लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story