छात्रवृत्ति की मांग काे लेकर आजसू ने निकाला जनाक्रोश मार्च

WhatsApp Channel Join Now
छात्रवृत्ति की मांग काे लेकर आजसू ने निकाला जनाक्रोश मार्च


छात्रवृत्ति की मांग काे लेकर आजसू ने निकाला जनाक्रोश मार्च


रामगढ़, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले में आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में हजारों छात्रों ने जनाक्रोश मार्च निकाला। बुधवार को ओबीसी, एससी, एसटी छात्रों के लंबित छात्रवृत्ति भुगतान कराने के मुद्दे पर आजसू छात्र संघ ने शिक्षा के लिए भिक्षा नामक जनाक्रोश मार्च निकाली।

कार्यक्रम के दौरान जेल मोड़ से निकलकर छात्रों ने डीसी कार्यालय तक रैली निकाली। रैली के माध्यम से संघ ने डीसी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान की मांग रखी।

लंबित छात्रवृत्ति का तत्काल हो भुगतान

जनाक्रोश मार्च का नेतृत्व आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बब्लू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव सहित अन्य नेताओं ने किया। सभी ने लंबित 2024–25 छात्रवृत्ति को तत्काल भुगतान करने, ई-कल्यान पोर्टल पर सभी लंबित आवेदनों की स्थिति सार्वजनिक करने और जिला स्तर पर हुई देरी की जांच करने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि यह मार्च किसी पार्टी या व्यक्ति का आंदोलन नहीं। यह उन लाखों विद्यार्थियों की पुकार है, जो बेहतर शिक्षा, समान अवसर और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि झारखंड सरकार को स्पष्ट संदेश मिल गया है कि शिक्षा के साथ अन्याय अब बर्दाश्त नहीं होगा। जिला अध्यक्ष बब्लू महतो ने कहा कि हर छात्र को उसकी पूर्ण छात्रवृत्ति दिलाने तक आंदोलन चलता रहेगा। यह लड़ाई सिर्फ छात्रवृत्ति की नहीं बल्कि न्याय, अधिकार और जवाबदेही की है।

पीयूष चौधरी ने कहा कि छात्रवृत्ति कोई दया नहीं, यह हमारा अधिकार है। सरकार की चुप्पी ने लाखों विद्यार्थियों का अकादमिक वर्ष खतरे में डाल दिया है। अगर समाधान नहीं मिला तो छात्रों की आवाज़ और ऊँची होगी। यह लड़ाई शिक्षा बचाओ की है और इसे पूरे दमखम के साथ लड़ा जाएगा।

जनाक्रोश मार्च में उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, राजेश महतो, मोहित यादव, विशाल प्रजापति, शुभम राणा, राहुल यादव, ऋतिक, राहुल सिंह, शिव, अंकित सहित कई लोग शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story