मंत्री ने दिल्ली दौरे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री ने दिल्ली दौरे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात


रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू, कांग्रेस महासचिव नासिर हुसैन और राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के संचार एवं मीडिया विभाग के महासचिव जयराम रमेश से मुलाकात की।

दौरे के क्रम में उन्होंने सबों को ब्रेने ब्राउन की पुस्तक स्ट्रॉन्ग ग्राउंड भेंट की। मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन भविष्य के लिए प्रेरणादायी और उपयोगी सिद्ध होगा।

मुलाकात के दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे मनरेगा संग्राम कार्यक्रम, झारखंड में लागू पेसा नियमावली और राज्य के कृषि विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

मंत्री ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मा है और इसके स्वरूप से किसी भी प्रकार का समझौता कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। मनरेगा संग्राम कार्यक्रम को गांव-गांव तक ले जाकर लोगों को इसके महत्व से जोड़ना जरूरी हैै। उन्होंने बताया कि झारखंड में गठबंधन सरकार की ओर से पेसा नियमावली लागू किए जाने से ग्राम स्वशासन को मजबूती मिली है और इससे जल, जंगल, जमीन एवं खनिज पर ग्राम सभा के अधिकार को सुदृढ़ आधार मिला है। इस संदेश को जनता तक पहुंचाने में कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story