अग्रवाल सभा के संस्‍थापक भागचंद पोद्दार का निधन, रविवार को श्रद्धांजलि सभा

WhatsApp Channel Join Now
अग्रवाल सभा के संस्‍थापक भागचंद पोद्दार का निधन, रविवार को श्रद्धांजलि सभा


रांची, 03 जनवरी (हि.स.)। अग्रवाल सभा के संस्थापक, पूर्व मंत्री एवं प्रख्यात समाजसेवी भागचंद पोद्दार का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से अग्रवाल समाज सहित शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं में शोक की लहर दौड़ गई है।

दिवंगत का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। वहीं उनकी स्मृति में रविवार को मारवाड़ी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल होंगे।

भागचंद पोद्दार ने अपने जीवनकाल में अग्रवाल सभा को संगठित और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई। वे सभा के भवन निर्माण से लेकर सामाजिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों के संचालन तक हर स्तर पर सक्रिय रहे। सामूहिक विवाह जैसे लोक कल्याणकारी अभियानों को नई दिशा देते हुए उन्होंने अब तक 335 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया, जिससे सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक और आर्थिक संबल मिला।

वे समाज सेवा, पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक समरसता के प्रबल समर्थक थे। उनके योगदान ने समाज में सहयोग, सेवा और एकता की भावना को मजबूत किया।

अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वर्गीय भागचंद पोद्दार केवल एक पदाधिकारी नहीं, बल्कि समाज के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत थे। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंत्री अनिल अग्रवाल सहित पूरी कार्यकारिणी ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story