अदाणी फाउंडेशन की पहल से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दूर हुआ पेयजल संकट

WhatsApp Channel Join Now
अदाणी फाउंडेशन की पहल से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दूर हुआ पेयजल संकट


-430 से अधिक छात्राओं को शुद्ध पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को मिला नया संबल

हजारीबाग, 11 जनवरी (हि.स.)। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लंबे समय से चला आ रहा पेयजल संकट अब समाप्त हो गया है। अदाणी फाउंडेशन ने गोंदुलपारा खनन परियोजना के अंतर्गत विद्यालय परिसर में डीप बोरवेल का निर्माण कराकर छात्राओं को बड़ी राहत दी है। इस पहल से विद्यालय की 430 से अधिक छात्राओं को अब नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

पानी की समस्या खत्म, पढ़ाई पर बढ़ा फोकस

पेयजल संकट के कारण पहले छात्राओं की पढ़ाई और दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही थी। पानी के लिए समय और ऊर्जा खर्च होने से शैक्षणिक गतिविधियां बाधित होती थीं। डीप बोरवेल शुरू होने के बाद छात्राओं का समय अब पढ़ाई और रचनात्मक कार्यों में लग रहा है। शिक्षकों और अभिभावकों ने इसे छात्राओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए एक अहम कदम बताया है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा

अदाणी फाउंडेशन की पहल केवल पेयजल सुविधा तक सीमित नहीं है। विद्यालय में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है, जिससे बिजली की समस्या के बावजूद पढ़ाई निर्बाध रूप से चल सके। इसके साथ ही छात्राओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छात्राओं का नियमित रक्त जांच, सामान्य स्वास्थ्य जांच और चिकित्सकीय परामर्श कराया जा रहा है। आंखों की जांच कर जरूरतमंद छात्राओं को समय पर सलाह दी जाती है, वहीं उन्हें अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी भी दी गई है। बीते वर्षों में छात्राओं को जूते भी उपलब्ध कराए गए, ताकि उनकी दैनिक जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।

अर्थशास्त्र विषय में बेहतर प्रदर्शन

विद्यालय में लंबे समय से अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक की कमी के कारण छात्राओं के अंकों पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए अदाणी फाउंडेशन ने पिछले दो वर्षों से वित्तीय सहयोग के माध्यम से अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक की व्यवस्था कराई है। इसका सकारात्मक परिणाम यह हुआ है कि छात्राओं की विषय समझ बढ़ी है और अर्थशास्त्र विषय में उनके अंक लगातार बेहतर हो रहे हैं।

प्रधानाचार्य ने जताया आभार

विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण कुमारी ने रविवार को बताया कि अदाणी फाउंडेशन के विभिन्न सहयोगों से छात्राओं को व्यापक लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अदाणी फाउंडेशन की ओर से हरली हाई स्कूल में बेंच और डेस्क प्रदान किए गए थे। इसके अलावा चंदौल मध्य विद्यालय को मॉडल स्कूल में तब्दील करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

सीएसआर कार्यों से क्षेत्र को मिल रही नई दिशा

बड़कागांव प्रखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और कौशल विकास से जुड़े कई कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इनमें ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर, शैक्षणिक सहयोग, महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण, बुनियादी सुविधाओं का विकास और सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पहलों से सामाजिक विकास को नई गति मिली है और खासकर बेटियों के भविष्य को मजबूती मिली है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story