आय से अधिक संपत्ति मामले में कारोबारी विनय सिंह को एसीबी ने रिमांड पर लिया

WhatsApp Channel Join Now
आय से अधिक संपत्ति मामले में कारोबारी विनय सिंह को एसीबी ने रिमांड पर लिया


रांची, 19 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नेक्सजेन शोरूम के मालिक एवं ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। एसीबी ने कांड संख्या 20/2025 के तहत यह कार्रवाई की है, जिससे विनय सिंह की कानूनी परेशानियां और बढ़ गई हैं।

दरअसल, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी विनय चौबे के हजारीबाग में उपायुक्त पद पर रहने के दौरान हुए कथित वन भूमि घोटाले से जुड़े आरोपों में विनय सिंह पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। फिलहाल विनय सिंह कुल चार मामलों में आरोपित हैं। इनमें से केवल शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में उन्हें राहत मिली है, जबकि अन्य मामलों में अभी उन्हें जमानत नहीं मिली है। सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद ही उनकी रिहाई संभव हो सकेगी।

विनय सिंह के विरुद्ध एसीबी में कुल तीन मामले दर्ज हैं, जबकि एक मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना में दर्ज है। आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा यह मामला एसीबी द्वारा पिछले महीने दर्ज किया गया था।

इस मामले में आईएएस अधिकारी विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, कारोबारी विनय सिंह, उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय चौबे के साले शिपीज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी तथा विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एसीबी पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि जमीन और शराब घोटाले के अलावा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपित विनय सिंह से एसीबी अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को भी हजारीबाग स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में पूछताछ की थी। न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद की गई इस पूछताछ में अधिकारियों ने मुख्य रूप से हजारीबाग वन भूमि घोटाले से जुड़े बिंदुओं पर सवाल किए थे।----------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story