नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह से जेल में एसीबी ने की पूछताछ

WhatsApp Channel Join Now
नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह से जेल में एसीबी ने की पूछताछ


नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह से जेल में एसीबी ने की पूछताछ


नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह से जेल में एसीबी ने की पूछताछ


रांची, 16 दिसंबर (हि.स.)। जमीन और शराब घोटाला सहित आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपित ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को जेल में पूछताछ की।

कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के बाद एसीबी के अधिकारी पूछताछ के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग पहुंचे, जहां विनय सिंह वर्तमान में बंद हैं।

पूछताछ के दौरान, एसीबी अधिकारियों ने विनय सिंह से हजारीबाग में हुए वन भूमि घोटाले के संबंध में सर्वाधिक सवाल पूछे यह घोटाला तब हुआ था जब निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे हजारीबाग के डीसी थे। विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम पर की गई थी इस मामले की जांच एसीबी की हजारीबाग टीम कर रही है।

वहीं, एसीबी ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और कारोबारी विनय सिंह के बीच हुए कई महत्वपूर्ण वित्तीय लेन-देन पर भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की।

एसीबी ने बैंक खातों में लेन-देन और विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता के खाते में विनय सिंह के माध्यम से करोड़ों रुपये से अधिक के भुगतान से संबंधित कई बिंदुओं पर सवाल किए।

कारोबारी से चौबे के काले धन के निवेश के संबंध में भी विस्तृत जानकारी मांगी गई। एसीबी ने विनय सिंह से वन भूमि घोटाले की आरोपित और वर्तमान में फरार चल रहीं उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के ठिकाने की जानकारी भी लेनी चाही।

जमशेदपुर के वर्तमान डीसी आईएएस कर्ण सत्यार्थी का बयान दर्ज

झारखंड शराब घोटाले में आरोपित उत्पाद विभाग के तत्कालीन संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह और एसीबी के गवाह आईएएस अमित कुमार की गवाही के बाद मंगलवार को जमशेदपुर के वर्तमान डीसी आईएएस कर्ण सत्यार्थी का 164 (183 बीएनएस एक्ट) के तहत बयान दर्ज किया गया है।

मंगलवार को उत्पाद विभाग के तत्कालीन आयुक्त कर्ण सत्यार्थी का बयान एसीबी कोर्ट की अनुमति के बाद दर्ज हुआ। कोर्ट ने उनका बयान दर्ज करवाने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की और मजिस्ट्रेट के समक्ष अमित कुमार का 164 का बयान दर्ज किया गया।

कर्ण सत्यार्थी का बयान दर्ज होने के बाद उसे सीलबंद कर दिया गया है। कर्ण सत्यार्थी ने अपने बयान में शराब घोटाला से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कर्ण सत्यार्थी अपने बयान में आईएएसअधिकारी और तत्कालीन उत्पाद विभाग के सचिव विनय चौबे की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story