एसीबी ने छह हजार रूपये घूस लेते लिपिक को किया गिरफ्तार
दुमका, 18 दिसंबर (हि.स.)। एसीबी की टीम ने जामताड़ा जिला के झारखंड शिक्षा परियोजना के समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के लिपिक सौरव कुमार सिन्हा को छह हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने गिरफ्तार लिपिक को दुमका एसीबी कार्यालय लेकर गुरुवार को पहुंची।
जामताड़ा जिला के समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के लिपिक सौरव कुमार सिन्हा ने सीआरपी रासबिहारी झा जो नाला में प्रतिस्थापित हैं उनके एक साल के मानदेय भुगतान को लेकर आठ हजार रुपये के रिश्वत की मांग की थी। इसमें शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहते थे। इसकी शिकायत एसीबी कर्यालय में किया गया। एसीबी टीम की ओर से जांच करने के बाद यह पाया कि लिपिक की ओर से घुस मांगी जा रही थी। इसके बाद मानदेय भुगतान करने की बात की गईं। शिकायतकर्ता ने छह हजार देने की बात कही और दाे हजार रुपये बाद में देने की बात की।
इसी क्रम में लिपिक सौरव कुमार सिन्हा को जामताड़ा झारखंड शिक्षा परियोजना से छह हजार रुपये रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो संथाल परगना प्रमंडल, दुमका ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए आराेेपित को जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

