एसीबी ने बेड़ो थाना के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
एसीबी ने बेड़ो थाना के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को रांची जिले के बेड़ो थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, एक ट्रक मालिक ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सब इंस्पेक्टर ने एमवीआई रिपोर्ट भेजने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रिश्वत देकर अपना काम नहीं कराना चाहता था, लेकिन अधिकारी लगातार फोन कर उसे थाना बुलाते रहे और पैसों की मांग करते रहे, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले का विधिवत सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने के आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को बेड़ो थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

एसीबी ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। ब्यूरो के अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और सरकारी पद पर रहते हुए रिश्वत मांगने या लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story