श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का समापन
रांची, 11 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची के पुंदाग स्थित झारखंड के सबसे बड़े श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का समापन रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रणामी ट्रस्ट के तत्वावधान में इसके संस्थापक स्वामी सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से आयोजित किया गया। इसमें रांची सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।
कथा के अंतिम दिन कथावाचक सदानंद महाराज ने श्रीकृष्ण के अंतर्ध्यान, राजा परीक्षित के मोक्ष सहित अनेक गूढ़ प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। अपनी वाणी और भजनों के माध्यम से उन्होंने भक्तों को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। श्रीकृष्ण अंतर्ध्यान और परीक्षित मोक्ष के प्रसंग के दौरान पूरा मंदिर भावविभोर हो उठा और श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा और पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था। श्री राधा रानी को विशेष आभूषणों से अलंकृत किया गया, जिसकी दिव्य छवि श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया।
कथा समापन के अवसर पर महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धर्म, संस्कार और सेवा भाव को सुदृढ़ करते हैं। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

